खेल-खिलाड़ी

आईसीसी ने भी माना अभिषेक शर्मा का लोहा, इस बड़े अवार्ड के लिए कुलदीप यादव से मुकाबला

भारत के उभरते हुए युवा सितारे अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान गेंदबाजों की किस तरह से बखिया उधेड़ी है, उसे पूरी दुनिया ने देखा। जहां एक ओर अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी में कमाल का खेल दिखाया, वहीं कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में विरोधी टीम को खूब परेशान किया। अब आईसीसी ने इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है। इसमें तीसरा नाम जिम्बाब्वे ब्रायन बेनेट का भी शामिल है, उनके लिए ​भी सितंबर का महीना काफी अच्छा गया था। अब इन तीन में से किसी एक को ही ये अवार्ड दिया जाएगा।

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में किया था कमाल का प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। जहां एक ओर फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया, वहीं अभिषेक शर्मा को उनके बेहरतीन प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। अभिषेक शर्मा ने इस टूर्नामेंट के दौरान कुल सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और इसमें उन्होंने 314 रन बना दिए। उन्होंने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ तीन अर्धशतक इस टूर्नामेंट में लगाए हैं।

अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी रचा इतिहास

इस बीच अभिषेक शर्मा ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी अपना दबदबा कायम रखा। उनकी रेटिंग अब 931 की हो गई है, जो आईसीसी टी20 रैंकिंग में अभी तक की सर्वाधिक रेटिंग है। इससे पहले इतनी रेटिंग किसी ने भी हासिल नहीं की थी, ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है, जो जल्द टूटेगा नहीं। हां, इतना जरूर है कि देखना ये होगा कि क्या अभिषेक अपनी रेटिंग को इससे भी अधिक बढ़ा सकते हैं।

कुलदीप यादव और ब्रायन बेनेट भी किए गए हैं नॉमिनेट

इसके बाद नॉमिनेट किए गए दूसरे खिलाड़ी की बात की जाए तो वे कुलदीप यादव हैं। कुलदीप ने एशिया कप 2025 में 17 विकेट लेने का कारनामा किया। कुलदीप ने महज 6.27 के इकॉनमी रेट से इतने रन बना दिए हैं। यूएई के खिलाफ तो कुलदीप यादव ने केवल सात रन देकर चार विकेट चटका दिए थे। इसके बाद फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ तो वहां भी उन्होंने केवल 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को भी आईसीसी ने इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है। उन्होंने पूरे सितंबर के महीने में 497 रन बनाए हैं। उनका औसत 55.22 का रहा और वे 165.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते रहे हैं। जल्द ही आईसीसी की ओर से फाइनल विजेता का नाम घोषित किया जाएगा।

Related Articles

7 Comments

  1. I must say this article is extremely well written, insightful, and packed with valuable knowledge that shows the author’s deep expertise on the subject, and I truly appreciate the time and effort that has gone into creating such high-quality content because it is not only helpful but also inspiring for readers like me who are always looking for trustworthy resources online. Keep up the good work and write more. i am a follower.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button