दिल्ली कैपिटल्स ने WPL2024 के प्लेऑफ में सफलतापूर्वक अपनी जगह पक्की कर ली है. कल रात डीसी ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 1 रन से हरा दिया। दिल्ली के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 36 गेंदों में 58 रन बनाए. एलिस कैप्सी ने 48 रनों की अहम पारी खेली. कैप्सी ने भी एक विकेट लिया. आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने अर्धशतक लगाया. लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट लिए.
जेमिमा की प्रतिभा
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए. इस दौरान जेमिमा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने 58 रन बनाए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं एलिस कैप्सी. उन्होंने 32 गेंदों में 48 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. कप्तान मेग लैनिंग ने 5 चौकों की मदद से 29 रन बनाए. शैफाली वर्मा ने 23 रनों का योगदान दिया. कैप 12 रन बनाकर नाबाद रहे.
The uncontrolled release of calcium from the skeletal muscle sarcoplasmic reticulum leads to sustained muscle contraction priligy for sale methylprednisolone decreases effects of hepatitis b vaccine by pharmacodynamic antagonism