UP Monsoon 2024 : यूपी में जिस तरीके से भीषण गर्मी हो रही है। उसी तरीके से यूपी वालों को मानसून की याद बड़ी सताने लग गई है। आपको बता दे उत्तर प्रदेश में जल्दी मानसून आने वाला है। लेकिन मानसून के साथ आने वाले बाढ़ के खतरे से भी निपटना जरूरी है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुट गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 20 से 25 जून के बीच मानसून आ सकता है। ऐसे में सरकार हाई अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में उचित स्तरीय बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों को तैयार कर भेज दिया है। ताकि प्रदेशवासी और उनके मवेशियों को समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा सके।
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरीके से तैयारी शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में तीन भागों में बांटा गया है। इसमें अति संवेदनशील श्रेणी में 29 और सामान्य श्रेणी में 11 जिले शामिल है। इनमें विशेष निगरानी के लिए टीमों का गठन कर, अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन टीमों में सिंचाई, कृषि, पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी शामिल है।
इसके अलावा बाढ़ से बचने के लिए एनडीआरएफ की 7 ,एनडीआरएफ की 18 टीम में और पीएसी की 17 टीम में तैनात की जा चुकी है। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा बाढ़ की अवधि में मौसम विभाग सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, केंद्रीय जल आयोग से रिपोर्ट प्राप्त कर दैनिक समीक्षा का रोस्टर तैयार कर लिया गया है।
वॉलिंटियर्स को मिलेगी ट्रेनिंग
इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को भी एक्टिव कर दिया गया है। जहां 24 घंटे राहत हेल्पलाइन 1070 के लिए 20 सीटर कॉल सेंटर संचालित है। इसके माध्यम से बाढ़ प्रभावित जिलों में तैनात अधिकारियों को एसएमएस और वॉइस कॉल के माध्यम से वास्तविक स्थिति का अपडेट मिलता रहेगा। सभी जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा तथा समिति जिला इमरजेंसी ऑपरेशन केंद्र स्थापित कर लिया गया है। जिन्हें राहत स्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। इसके अलावा 400 सहायक मित्रों कितनी की तैनाती की गई है। जिन्हें 15 दिन की ट्रेनिंग के साथ यूनिफॉर्म आईडी कार्ड, सर्टिफिकेट तथा इमरजेंसी रिस्पांसिबल किट उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा 10500 वालंटियर को प्रशिक्षण दिया गया है।
Heya i am for the first time here. I found this board and I find It truly useful & it
helped me out much. I hope to give something back and help others like you helped me.!
Howdy! Do you know if they make any plugins to assist with
Search Engine Optimization? I’m trying to get
my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
If you know of any please share. Thank you! I saw similar text here: Bij nl