Swati Maliwal News In Hindi : स्वाति मालीवाल पर हुए बदसलूकी पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि उनकी खामोशी कुछ और ही बयां कर रही है। सीतारमण ने कहा कि राज्यसभा की एक सांसद के साथ केजरीवाल के करीबी ने बदसलूकी की, इसके बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अब तक चुप है। उन्होंने किसी भी तरीके का एक्शन नहीं लिया और इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। लेकिन विभव कुमार उसके उनके साथ लखनऊ में घूम रहे हैं।
आपको बता दे कि बीते दिनों स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर उनके एक सदस्य ने बदसलूकी की। इसके बाद से स्वाति मालीवाल ने पीसीआर पर कॉल करके पुलिस को बताया, कि उनके साथ सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के निजी सहाय ने बदसलूकी की है। इसके बाद पुलिस ने यह बताया कि शाम को वह पुलिस थाने पहुंची और बाद में रिपोर्ट देने की बात कर वहां से चली गई। पुलिस ने यह कहा कि अभी तक कोई आधिकारिक मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के तत्पश्चात ही उस पर कार्यवाही की जाएगी।
निर्मला सीतारमण ने कहा,“आज तक केजरीवाल ने एक शब्द नहीं बोला इस मामले में, उनकी पार्टी की राज्यसभा सदस्य के साथ जो हुआ वह अस्वीकार्य है महिला के विषय में इतनी बातें बनाने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आज तक उन पर एक शब्द नहीं बोले, उन पर व्यक्तिगत आरोप लगे, आखिर क्यों जो घटना आपके घर पर हो रही है। उस पर आपकी पार्टी बोलती है कि एक्शन होगा। लेकिन आप खुद कुछ नहीं बोलते हैं और कोई एक्शन भी नहीं हुआ। उस आरोपी के साथ आप आराम से घूम रहे हैं।”