लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने शनिवार को 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश की 195 सीटों पर कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं. बीजेपी के एक उम्मीदवार ने टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं तो दूसरे ने नाम घोषित होने से पहले ही मना कर दिया. इसके अलावा टिकट कट जाने के बाद दिल्ली के दिग्गज नेता डा. हर्षवर्धन ने राजनीति से संन्यास ले लिया है. इतना ही नहीं कई नेताओं ने तो बीजेपी की लिस्ट आने से पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में भोजपुरी गायक पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था, जहां से टीएमसी के शत्रुघन सिन्हा सांसद हैं. इसी तरह गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल मेहसाणा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से पीछे हट गए हैं. बीजेपी के इन दोनों ही कैंडिडेट ने लिस्ट आने के दूसरे दिन लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इस तरह से दोनों ही नेताओं ने अपनी उम्मीदवारी को वापस लेने का फैसला किया है.