समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य जो हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। जिस पर ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसते हुए कहा है कि, यह सपा की मिली-जुली भगत है स्वामी प्रसाद मौर्य इस्तीफा देने का नाटक कर रहे हैं।
दरअसल, आज सुबह स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को चिट्टी लिखकर भेजा था। कहा जा रहा है कि, समाजवादी पार्टी पीडीए पर ध्यान नहीं दे रही थी जिससे नाराज होकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी को इस्तीफा दे दिया है। वहीं इस मामले पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओ.पी. राजभर ने कहा है कि, कल सपा कार्यालय में हुई शिव पूजा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच प्लानिंग हुई है। अगर स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से इस्तीफा देना ही था तो, वो एमएलए पद से इस्तीफा देतें क्योंकि उन्हें MLA समाजवादी पार्टी की तरफ से ही चुना गया है। अब इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। उन्होंने कहा है कि, कुछ छुटभैया नेता आए दिन मेरी बातों पर अनाप शनाप बोलते थें इस मामले की खबर मौखिक रूप से पार्टी सुप्रीमो तक पहुंचा दिया गया है।अब आगे की कार्रवाई पार्टी अध्यक्ष ही करंगे।