Rahul Gandhi News : नरेंद्र मोदी के टिप्पणी करने के बाद राहुल गांधी का आक्रोश जनसभा की एक रैली में फूटा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखे बोल बोलते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं, जिसमें वह खुद भ्रष्टाचार विज्ञान विषय के साथ चंदे का धंधा समेत हर चेप्टर खुद विस्तार में सीखा रहे हैं। ” राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत में जितनी भी जांच एजेंसी मौजूद है, वो चंदे के रकम को जुटाने में लगी हुई है।
भाजपा पर लगाया यह आरोप
आपको बता दे कि राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार के दौर में जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही महा गठबंधन के अन्य नेता भी शामिल हुए थे इसमें बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भाजपा छापेमारी कर कर दान कैसे लिया जाता है दान देकर ठेके कैसे बनते जाते हैं, भ्रष्ट लोगों को धुलने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है किस तरह से किसी जांच एजेंसी को रिकवरी एजेंट बनकर दान में मिले पैसे को इकट्ठा की जाती है।
इसके आगे राहुल गांधी ने कहा कि, “भाजपा भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुका है। और भाजपा में भ्रष्टाचार को लेकर क्रैश कोर्स कराया जाता है। इस भ्रष्टाचार की कीमत पूरा देश चुका रहा है। हमारे इंडिया गठबंधन की सरकार इस क्रैश कोर्स पर ताला लगाएगी और भ्रष्टाचार को पूरी तरीके से मुक्त करेगी। इसके साथ ही बीते दिनों मीडिया वार्ता में अखिलेश यादव और राहुल गांधी से बातचीत करते हुए, मीडिया ने पूछा “क्या बीजेपी इस बार 400 की सीट पर कर पाएगी” इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है, “कि इस बार भाजपा डेढ़ सौ सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएगी, पहले मुझे लगता था कि भाजपा 180 सीटों प्राप्त कर पाएगी। लेकिन जमीनी आंकड़े यही कहते हैं कि वह डेढ़ सौ सीटों से ज्यादा नहीं पर कर पाएगी। आगे कहते हुए राहुल गांधी ने मीडिया वार्ता में कहा कि “मैं भाजपा की तरह सीटों को लेकर भविष्यवाणी नहीं करता।”
Magnificent web site. Lots of helpful info here. I am sending it to some buddies ans additionally sharing in delicious. And obviously, thank you in your effort!