दिल्ली में आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय नाजियम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक बार फिर से समन जारी किया। ईडी ने इस बार उन्हें चार मार्च को एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया।
दरअसल इससे पहले ईडी के सातवें समन को दरकिनार करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि अगर अदालत इस संबंध में आदेश देगी तो वह ईडी के समक्ष पेश होंगे।