Lucknow News : पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के लखनऊ समेत 15 ठिकानों पर ईडी का छापा

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अवैध खनन के मामले को लेकर आज सुबह ईडी की टीम ने गायत्री प्रजापति के लखनऊ, अमेठी, दिल्ली और मुंबई के 15 ठिकानों पर छापा मारा है। सभी जगह टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। किसी के भी अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि इससे कुछ दिन पहले ईडी ने मुंबई में पूर्व मंत्री के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नही
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में गोमतीनगर स्थित ओमेक्स हाइट सहित पांच ठिकानों और अमेठी के आवास व उनकी करीबी एक महिला के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ छापेमारी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आज अचानक हुई इस छापेमारी से मंत्री सहित उनके करीबियों में हड़कंप मच गया है। आपको बतादें, यह छापेमारी अवैध खनन से जोड़कर देखी जा रही है। छापेमारी को लेकर ईडी के अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नही दिया गया है। पिछले करीब 7-8 घंटे से छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
pnfn1r
Quaity posts is the min too invite the visitors to ggo to see the website, that’s what this website is providing. https://Z42mi.mssg.me/
Quallity posts iss the main to invite the visitors tto go to see tthe website, that’s what this website is providing. https://Z42mi.mssg.me/