Delhi Liquor Case : अरविन्द केजरीवाल और कविता के ईडी के गिरफ्त में होने से ऐसे ही, सियासी गलियारों में मामला गरम है। अभी हल ही में खबर आयी थी, की के.कविता ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। जिसके बाद कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट ने, जमानत को खारिज कर दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय ने एक और कार्यवाही की है शराब घोटाले में।
इस कार्यवाही में आप नेता दुर्गेश पाठक के खिलाफ ईडी ने सामान जारी कर, उन्हें ईडी के दफ्तर में बुलाया गया था। जहाँ पर आप नेता दुर्गेश पाठक ने अपनी मौजूदगी दर्ज़ करवा कर, ईडी के दफ्तर पहुंचे। जहाँ पर आप नेता दुरेश से ईडी ने शराब वाम नीति घोटाले के मामले में कई घंटो तक पूछताछ की। इसके साथ दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के पीये (PA) विभव कुमार से भी पूछताछ की गयी। सूत्रों के मुताबिक विभव से इससे पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले में पूछताछ की जा चुकी है।
सूत्रों की माने तो, विभव कुमार से की पुस्तक के मुताबिक, अदिकारियों ने बयान को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज़ कर लिया है। इसके सतह आप पार्टी के कई नेता व विधायक, इस शराब और नीति घोटाले में ईडी के निशाने पर है। जिन्हे कभी भी सामान भेज कर पूछताछ के बुलाया जा सकता है।