लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है दिल्ली समेत कई राज्यों में भी दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सिम हैं कांग्रेस और आपके बीच 4:3 फार्मूले के तहत समझौता हुआ है
दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार सीटों पर मुकाबला करेगी तो कांग्रेस को तीन सिम दी गई है आप पार्टी नई दिल्ली पश्चिम दिल्ली दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से लड़ेगी वहीं कांग्रेस उत्तर पूर्वी उत्तर पश्चिमी और चांदनी चौक सीट पर लड़की पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी 2014 में भी भाजपा ने ही क्लीन स्वीप किया था इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली की सातों सीट पर कब्जा जमाया था
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शनिवार को ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट समझौते का ऐलान किया कांग्रेस पार्टी की तरफ से मुकुल वासनिक और अरविंदर सिंह लवली तो आपकी तरफ से आतिशी संदीप पाठक सौरभ भारद्वाज ने सीट शेयरिंग का ऐलान किया मुकुल ने सीट बटवारी की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों दल के प्रत्याशी अलग-अलग चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे लेकिन सभी सीटों पर एक दूसरे का पूरा समर्थन करेंगे