ओपिनियन

Congress News : होली के कार्यक्रम में चले लात घुसे, समझने पर भी शांत नहीं हुए कांग्रेसी !

Congress News : होली सुबह अवसर पर लोग एक दूसरे को रंग लगाते है। लेकिन फरीदाबाद के खबर के मुताबिक यहाँ चल रहे इ होली कार्यक्रम में होली की जगह, लत घुसे चल गये। इसके साथ बात इतनी बढ़ गयी की बात गली गलौच पर आ गयी। सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है, की ये सब कुछ अनुशासन कमेटी की मौजूदगी में हुई है। जिस वक्त ये मार पीट चल रही थी , उस वक्त पूर्व मंत्री व कांग्रेस अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप भी वही मौजूद थे।

विवाद इतना बढ़ गया की, मामला शांत करने के बावजूद भी शांत नहीं हो रहा था। जिस वजह से अध्यक्ष महेंद्र प्रताप मंच छोड़ कर काले गए। कांग्रेसी की ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। आपको बता दे की ये मार पीट, आयोजन हुए होली मिलान समारोह के दौरान हुई, जिसे कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने सेक्टर 18 के कर्यालय में आयोजित करवाया था।

रिपोर्ट्स की माने तो होली समारोह में, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप अपना भाषण दे रहे थे। जिस बीच पूर्व विधायक ललित नागर प्रवेश करते है। मच के सामने सोफे पर बैठने को लेकर ललित नागर और महेंद्र शर्मा के बीच में झड़प हो गयी। बात इतनी ज्यादा हो गयी की लत घुसे तक चल गए।

Related Articles

Back to top button