CM Yogi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में जनसभा को संबोधित करते हुए, विपक्षी पार्टी के बारे में जनता को काफी कुछ कहा। उन्होंने पूरे 23 मिनट तक जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि, विपक्षी पार्टी में विकास का कोई भी नजरिया नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार में ना तो दंगा है ना माफिया है और सब चंगा है। आगे कहते हुए योगी आदित्यनाथ कहते हैं, कि बाकी सरकार सपा, बसपा और कांग्रेस में माफिया को संरक्षण मिलता रहा है। आगे योगी आदित्यनाथ कहते हैं, कि भाजपा सरकार में सबको सुरक्षा का माहौल दे रखा है। इस सरकार में हर एक व्यक्ति सुरक्षित है जबकि बाकी सरकार में माफिया सुरक्षित था।
बाकी पार्टियों के बारे में संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं, कि सपा, बसपा और कांग्रेस शासनकाल में माफिया को काफी बढ़ावा मिलता था। लेकिन भाजपा के शासनकाल में या तो माफिया जेल में है या जहन्नुम में। योगी आदित्यनाथ ने आगे रहते हुए कहा, ‘कि 2014 के पहले भारत देखा है और 2014 के बाद भारत देखा लेकिन जो हमने 2014 के बाद देखा है, वह हमारे शासनकाल में निरंतर कार्य का प्रतीक है जो भारत देश को आज पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ देश माना जाता है यह हमारे निरंतर दस वर्षों का फल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत देश कई ऊंचाइयों पर है। ‘
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने, यह भी बोला कि मुरादाबाद में विकास की पटरी पर लाने का कार्य बीजेपी के शासनकाल में हुआ है। इसके साथ ही बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा “कि कांग्रेस पहले पूर्ण बहुमत से सरकार बनती थी, और निरंतर वह बनाती रही है लेकिन उन्होंने अपने इस पूर्ण बहुमत में कभी भी देश के विकास के बारे में नहीं सोचा, उन्होंने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा इसलिए कभी देश का विकास हो ही नहीं सका।”
आगे योगी आदित्यनाथ की जनसभा से कहते हैं कि हमें उम्मीद है कि हम तीसरी बार भी प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को देखना और सपा, बसपा, कांग्रेस के झांसे में ना आने का आवाहन किया।
What¦s Taking place i am new to this, I stumbled upon this I have discovered It absolutely helpful and it has aided me out loads. I hope to contribute & help different users like its aided me. Good job.
Hi my family member! I wish to say that this post is awesome, great written and come with almost all important infos. I?¦d like to look extra posts like this .
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Just wanna say that this is very useful, Thanks for taking your time to write this.
hi!,I really like your writing very so much! share we communicate more about your article on AOL? I require a specialist in this area to resolve my problem. May be that is you! Having a look ahead to look you.