ओपिनियन

BSP News : बसपा ने जारी किये अपने उम्मदवारो की लिस्ट, 16 उम्मदवारो में कौन किसके सामने जाने !

बसपा ने अपने लोक सभा इलेक्शन में अपने 16 उम्मदवारो की लिस्ट जारी किये है। जिसमे से सहारनपुर सीट से सपा और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार इमरान मसूद के सामने मजीद अली को उतरा गया है। इसके अलवा कैराना के लोक सभा सीट के सामने, बसपा ने श्रीपाल सिंह को उतरा है। इसके साथ ही आया 16 उमीदवारो की लिस्ट में कई ऐसे उमीदवार उतारे है जो अपने जिले में जीत हासिल कर चुके है। अब देखने वाली बात ये है की सपा और कांग्रेस के गठबंधन के उतारे उम्मीदवार जीतते है या फिर बसपा के उतारे ये 16 उम्मीदवार।

Related Articles

Back to top button