हरियाणा में नायब सिंह सैनी की ताजपोशी से पहले राज्य के निवर्तमान गृह मंत्री अनिल विज नाराज हो गए हैं. अब उनको मनाने के लिए बीजेपी ने विज को मनाने के लिए करनाल से पार्टी सांसद संजय भाटिया को अंबाला कैंट भेजा है. अनिल विज अंबाला कैंट में अपने आवास पर हैं. संजय भाटिया को संगठन से जुड़ा नेता माना जाता है और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विश्वासपात्र हैं.
हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण
दूसरी ओर से थोड़ी देर में हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण है, लेकिन अनिल विज अभी तक राजभवन नहीं पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि नायब सिंह सैनी अनिल विज के काफी जूनियर हैं जिसकी वजह से वो उनके अंडर में काम करने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि उन्होंने विधायक दल की बैठक से निकलने के बाद वो सीधे अपने आवास चले गए.
सूत्रों के मुताबिक, अनिल विज को मनाने का प्रयास किया जा रहा है इसके साथ-साथ उनसे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की गुजारिश की जा रही है.
Boileau et al Protective effects of total fraction of avocado soybean unsaponifiables on the structural priligy 30mg tablets Lucky XrsaLGaqfjZeZor 6 19 2022
Ищите в гугле