Petrol Pump Viral Video : पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर जो कि अब एक्स है उस पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही थी। जिसमें आप एमएलए अमानतुल्लाह खान व उनके बेटे अनस, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट व धमकी देने का वीडियो सामने आया था। आपको बता दे कि पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले में आरोपी दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस फरार हैं। खबरों के मुताबिक नोएडा पुलिस की टीम ने गुरुवार को ओखला स्थित विधायक के घर में दोबारा दबिश की विधायक और उनके पुत्र घर पर नहीं मिले। इसके बाद घर के बाहर नोटिस चिपका दिया गया। पुलिस की टीम विधायक पिता पुत्र की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर 95 स्थित रामेंद्र प्रताप सिंह फिलिंग स्टेशन पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुल्लाह खान का बेटा अनस मंगलवार सुबह कार में पेट्रोल भरवाने आये था। उसने अपनी कार में पेट्रोल लेने के कतार में लगाकर बोला कि उसके आगे वाली कर को आगे बढ़कर पहले उसकी कर में पेट्रोल डाल दे। इस पर सेल्समैन ने कहा कि आप लाइन में लग जाइए, आपकी बारी आने पर आपके कर में पेट्रोल डाल दिया जाएगा। पेट्रोल पंप कर्मचारी इस बात से नाराज होकर विधायक के बेटे अनस में उसके साथ मारपीट और धमकी देने लग गया। कुछ देर बाद विधायक अमानुल्लाह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को धमकी दे दी। इस मामले में कोतवाली फेज वन पुलिस ने विधायक पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों पिता पुत्र फरार हैं। इस मामले में गुरुवार को नोएडा पुलिस की टीम पुलिस कर्मियों की टीम ओखला स्थित विधायक पर दबिश की घर जाकर पुलिस ने छानबीन की जहां पर पिता पुत्र दोनों ही फरार है।