ओपिनियन

Jaunpur News: मनी लांड्री के मामले में 50 करोड़ से ज्यादा सम्पति जब्त, पत्नी के चुनाव से पीछे हटने की वजह आयी सामने !

Jaunpur News In Hindi : धनंजय सिंह को लेकर इन दोनों सियासी गलियारों में एक अलग से हलचल मची हुई है। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की कीमती संपत्ति को पूर्व सांसद की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बेचने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। इस मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत ईडी और लोकायुक्त संगठन से की गई है। इन संपत्ति को गायत्री की कंपनी एमजीए कॉलोनाइजर्स की ओर से सुल्तानपुर निवासी रमेश कुमार ने 17 अगस्त 2016 को कैंट के थिमैय्या रोड निवासी वीसी मिश्रा, मृणालिनी पांडे से खरीदा था।

रिपोर्ट के मुताबिक वीसी मिश्रा कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता के करीबी रिश्तेदार थे। जिसके बाद कंपनी ने भूखंड और आलीशान भवन का निर्माण कराया और फिर धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेडी को बेच दिया। सियासी गलियां में चर्चा है कि मनी लांड्रिंग के आरोपी की शिकायतों के बाद धनंजय ने लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी की दावेदारी को वापस लेने का फैसला किया है। धनंजय सिंह ने जेल से छुट्टी हैं जिस तरीके से अपनी पत्नी को चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की उससे यह देखते हुए अटकलें को बल मिल रहा है

डेढ़ सौ से भी अधिक संपत्तियां हुई जब्त

रिपोर्ट के मुताबिकि अब तक खनन घोटाले में गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके करीबी रिश्तेदारों की कंपनियों में करीब 50.37 करोड रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया। जिसकी वर्तमान वैल्यू डेढ़ सौ करोड़ से अधिक है। हाल ही में ईडी ने गायत्री के अमेठी, लखनऊ, मुंबई आदि ठिकानों पर छापेमारी की ,छापेमारी के दौरान करीबी महिला मित्र गुड्डा देवी के आवास से 65 लख रुपए नगदी मिली थी। साथ ही तमाम बेनाम सम्पतियो के दस्तावेज बरामद हुए थे। ईडी करीब आधा दर्जन से अधिक कंपनियों की संपत्ति और बैंक खातों को भी जब्त कर चुकी है।

Related Articles

One Comment

  1. I’m extremely impressed together with your writing talents as neatly as with the layout for your blog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Either way keep up the excellent high quality writing, it’s rare to see a nice weblog like this one these days!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button