महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी (Manohar Joshi) का आज 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मनोहर जोशी को बुधवार को हार्ट अटैक पड़ा. जिसके बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल आज सुबह 3 बजकर 2 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. मनोहर जोशी लोकसभा स्पीकर भी रहे हैं. उनका पार्थिव शरीर माटुंगा रूपारेल कॉलेज के पास स्थित उनके निवास पर सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आखिरी दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर दो बजे के बाद दादर शमशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार होगा.




