ओपिनियन

Swati Maliwal Case: बिभव कुमार को बड़ा झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ाई !

Swati Maliwal Case : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई। रिपोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार की न्यायिक हिरासत को 6 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद विभव कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया। विभव पर आरोप है उन्होंने 13 मई को केजरीवाल की आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया था।

बता दे की 13 मई को दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और राज्यसभा सांसद मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थी। आरोप है कि वहां सीएम आवास के ड्राइंग रूम में मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभाग कुमार ने न सिर्फ स्वाति के साथ मारपीट की बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की। जिसके बाद विभव को 18 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Related Articles

Back to top button