ओपिनियन

AAP Protest On Neet: नीट घोटाले में आप पार्टी का हल्ला बोल, फिर से एग्जाम करने की मांग..

AAP Protest On Neet : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट को लेकर हुए घोटाले पर दिल्ली समेत देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। छात्रों की मांग है कि नीट का एग्जाम दोबारा से कराया जाए। वही दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

आपको बता दे आम आदमी पार्टी ने ऑफिशियल एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि ‘नीट एग्जाम में हुए घोटाले के खिलाफ जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल शुरू हो चुका है। आप ने कहा कि देश के भविष्य युवाओं के साथ अन्यय बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब

नीट परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए के कई तीखे सवाल किए। परीक्षा में 0.001 फ़ीसदी भी लापरवाही हुई है। तो उसे निपटा जाना चाहिए। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने एनडीए और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया और इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा।

क्या है पूरा मामला

नीट यूजी में अंको को बड़ा चढ़ाकर बताने के आरोप लगे हैं। जिसके चलते 67 छात्रों ने परफेक्ट स्कोर के साथ पहले रैंक पाई है। पिछले साल दो छात्रों ने संयुक्त रूप से पहले रैंक हासिल की थी। छात्रों का आरोप है कि कई छात्रों के अंको को बढ़ाया और घटाया गया। जिसका असर रैंक पर हुआ है। 1500 से ज्यादा छात्रों को ग्रेस मार्क दिए गए और यह भी जांच के दायरे में आता है। कहा गया कि 6 केंद्रों पर परीक्षा के देरी के कारण समय लगा। इस समय की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।

Related Articles

Back to top button