Weather: फिर बदलेगा यूपी का मौसम, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

यूपी का मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, तेज धूप की राहत के बाद आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम का बदला रुख दिखेगा जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 19 फरवरी से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से आने वाले नमीयुक्त हवाओं का समागम हो सकता है। साथ ही कई इलाकों में बारिश के भी आसार हैं। यह सिलसिला रुक रुक कर 22 फरवरी तक जारी रह सकता है। इस दौरान प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी:-
मौसम वैज्ञानिक ने आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बरेली, बागपत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली व आसपास के इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
3a959j
sr63p5