उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुन पुलिस भी दंग रह गई। यहां एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत करते हुए कहा है की, उसका पति उसके लिए रोजाना मोमोज लेकर नहीं आता, इसलिए मैं इसके साथ नहीं रह सकती। इस मामले को पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मलपुरा थाना क्षेत्र निवासी युवती की आठ महीने पहले पिनाहट क्षेत्र निवासी एक जूता कारीगर युवक के साथ शादी हुई थी। पत्नी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि, उसे मोमोज बहुत पसंद हैं। ये बात उसने पति को भी बताई थी और रोजाना खाने के लिए मोमोज घर लाने को भी कहा था। इसके बाद भी पति मोमोज लेकर नहीं आता। जिस वजह से दोनों में झगड़ा हो गया और दो महीने पहले वह मायके आ गई। तब से वहीं है, पत्नी का कहना है कि, हम इस तरह से साथ नहीं रह सकते। परिवार परामर्श केंद्र में मामला पहुँचने के बाद पति ने समझौता करते हुए कहा कि, कभी काम से आते समय लेट हो जाता हूं। तब नहीं ला पाता। आगे से ध्यान रखूँगा और रोजाना मोमोज लेकर आऊंगा।
Поиск в гугле