इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म ‘आर्टिकल 370’ और फिल्म ‘क्रैक’ जीतेगा तो जिएगा’ में जोरदार भिड़ंत चल रही है। दोनों फिल्में सिनेमाघरों में एक ही दिन रिलीज हुई है, जिससे दोनों के बीच कम्पटीशन बना हुआ है। अब इन फिल्मों को रिलीज हुए तीन दिन बीत गए है और पहला संडे भी बीत गया है। ऐसे में फैंस एक्साइटेड हैं कि इन फिल्मों ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की है?
आर्टिकल 370 के ओपनिंग डे की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.9 करोड रुपए से एंट्री की थी दूसरे दिनेश फिल्म ने 7.4 करोड़ का कारोबार किया वही क्रैक जीतेगा तो जिएगा ने पहले दिन 4.25 करोड रुपए कमाए और दूसरे दिन महज 2.15 करोड रुपए का कलेक्शन किया, जो उम्मीद से भी कम रहा हालांकि मेकस को उम्मीद थी कि संडे को फिल्म अच्छी कमाई करेगी लेकिन संडे को भी इसका कलेक्शन 2.40 करोड रुपए तक ही रहा।