उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पहाड़ पर खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. खनन कार्य के दौरान अचानक पहाड़ का हिस्सा भरभरा कर खदान में जा गिरा, जहां करीब 15 मजदूर कार्य कर रहे थे. इस हादसे में जिला प्रशासन ने अभी तक तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि की है, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि हादसे में एक पोकलेंड मशीन सहित तीन ट्रैक्टर मलबे में अभी भी दबे हुए हैं. प्रशासन दो पोकलेंड मशीन लगाकर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एहतियातन मलबे में दबे मजदूरों को खोजने के काम में जुटा हुआ है.
उत्तर प्रदेश में पत्थर मंडी के नाम से चर्चित कबरई में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पहरा गांव में DRS पहाड़ का पट्टा धनराज सिंह के नाम पर है. इस पहाड़ पर मंगलवार को एक दर्जन से अधिक मजदूर खनन कार्य पर लगे हुए थे. पहाड़ पर होने वाले विस्फोट के लिए मजदूरों द्वारा होल करने का काम किया जा रहा था, तभी अचानक पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर 500 फीट गहरी खदान में जा गिरा.
कई मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जैसे ही पहाड़ का हिस्सा गिरा मजदूरों में अफरातफरी मच गई. इससे पहले मजदूर कुछ समझ पाते अचानक गिरे पहाड़ के मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए. पहाड़ पर खनन के दौरान हुए हादसे की सूचना मिलते ही मजदूरों के परिजनों में कोहराम मच गया और देखते ही देखते पूरा गांव पहाड़ पर इकट्ठा हो गया. हादसे के बाद से पहाड़ संचालक मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना मिलते ही DM मृदुल चौधरी, SP अपर्णा गुप्ता सहित मंडल के कमिश्नर और IG मौके पर पहुंच गए.