गोसाईंगंज में सुल्तानपुर हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक मां गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया हैं। पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस ने बताया की, बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, रायबरेली के बहुदा कला पिंडौरा निवासी किसान कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू पत्नी निशा और बेटे पीयूष के साथ गोसाईंगंज के गंगागंज निवासी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में आए थे। देर रात सभी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बाजार के पास लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में जा रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बाइक सवार तीनो लोग उछल कर कुछ दूर जा गिरे। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल तीनों लोगों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कृष्ण कुमार और उनके बेटे पीयूष को मृत घोषित कर दिया। वहीं, निशा को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि, मृतक कृष्ण कुमार के परिवार में पत्नी व बेटे के अलावा तीन बेटियां हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
Nice blog here! Also your web site loads up fast! What web host are you using? Can I get your affiliate link to your host? I wish my website loaded up as fast as yours lol
I got what you intend, regards for posting.Woh I am lucky to find this website through google.