IndiGo Flights: चेन्नई से मुंबई आ रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षित उतारे गये यात्री

IndiGo Flights News In Hindi : चेन्नई से मुंबई उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी मिली है। जिस वजह से अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है। शनिवार सुबह मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। फ्लाइट से 6E 5314 ने चेन्नई से सुबह करीब 7:00 बजे उड़ान भरी थी। यह सुबह करीब 9:00 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर उतरी थी। हवाई अड्डे के अधिकारी ने तुरंत हरकत में आ गए। सभी यात्रा को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया। विमान की तलाशी की जा रही है।
इंडिगो ने अपने बयान में यह कहा कि चेन्नई से मुंबई जा रही है इंडिगो फ्लाइट 6E 5314 को बम से उड़ने की धमकी मिली है। मुंबई में उतरने पर चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया। सुरक्षा एजेंसी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर विमान को सुनसान जगह पर ले जाया गया। सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतार दिए गए है। फिलहाल विमान की तलाशी की जा रही है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल में वापस लाया जाएगा।
यह बम से उड़ाने की धमकी तीसरी धमकी है इससे पहले दिल्ली से बनारस जाने वाली फ्लाइट को इसी तरीके की धमकी मिली थी। दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। शनिवार को चेन्नई से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में इस तरीके का एक नोट मिला। सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच में जुटी हुई है।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.info/it/join?ref=S5H7X3LP
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
In fact when someone doesn’t know afterward its up to ther people that they will assist,
sso here itt happens. https://glassiuk.wordpress.com/
In fact whnen someone doesn’t know afterward iits up to otner peopl that they will assist, so here it happens. https://glassiuk.wordpress.com/