सीतापुर जिले के कमलनाथ थाने में गोपनीय सूचना मिलने पर एसटीएफ ने 462 प्रतिबंधित तोते की तस्करी करते हुए एक गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ,कई दिनों से थाने में तस्करी की शिकायते बढ़ती जा रही थी इस पर एक्शन लेते हुए तस्करी के गिरोह को घेराबंदी कर धर दबोचा।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक एक गोपनीय सुचना के मुताबिक बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित तोते को एक बोलेरो में भर कर तस्करी की जा रही है। इस सुचना से पुलिस और एसटीएफ तुरंत एक्शन में आ कर घेराबंदी कर तस्करी करने वाले रईस को बोलेरो संग गिरफ्तार कर लिया। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज़ करा दी गयी है।
You made some clear points there. I did a search on the topic and found most people will go along with with your site.
Once I initially commented I clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now every time a remark is added I get 4 emails with the same comment. Is there any approach you’ll be able to remove me from that service? Thanks!