देश

Sitapur Murder Case: पहले किया हथौड़े से वॉर, फिर फेका छत से, दर्दनाक मंजर

Sitapur Murder Case : सीतापुर के मथुरा क्षेत्र से एक बहुत ही दुखद खबर निकल कर आ रही है। जहां पर एक घटना जिसे सुनकर दिल दहल जाए, दर्शन परिवार में जरा से विवाद को लेकर पूरा परिवार काल के घेरे में समा गया। रात का मंजन कितना दिल दहलाने वाला होगा यह सोच कर भी रूह काँप जाती है। खबरों के मुताबिक अवैध असला के साथ पुलिस को मौके पर एक खून से सना हथौड़ा भी बरामद हुआ है। कमरे में फैला खून देखकर हर किसी का सिर चकरा गया।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक सीतापुर के रामपुर मथुरा क्षेत्र के निवासी पत्नी प्रियंका और मां सावित्री को गोली मारने के बाद हत्यारे से दोनों को मौत के घाट उतार दिया। उनके शरीर पर जांच के दौरान मिले चोटों के निशान से यह पता चलता है कि उनको बड़ी बेदर्दी से चोट पहुंचाई गई थी। हत्या करने वाले ने पूरी सुनिश्चित कर लिया था, कि वह दोनों जिंदा ना बचे, करीब 5:00 बजे पुलिस को जानकारी मिली। एसपी की माने तो मौके पर फॉरेंसिक टीम ने एक असला बरामद किया। वही खून से सना एक हथौड़ा भी बरामद हुआ।

सूत्रों के मुताबिक प्रियंका और सावित्री के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ी बेटी अस्वी के शरीर पर गोली मिली है। शरीर पर कई चोटों के निशान है। घर के बाहर पड़े खून के निशान देखकर पता चलता है की अस्वी और अद्विक को छत से फेंका गया है। पड़ोसी अमरेंद्र ने बताया कि सुबह जब वह बाहर बच्चों को घायल अवस्था में देखा तो उन्हें अस्पताल लेकर गया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान यह भी पाया गया कि एक बच्चे को हथौड़ा में भी मार दिया गया था, जिसके बाद उसे शायद छत से फेक दिया गया होगा, हत्या करने वाले ने पूरी गुंजाइश रखी थी, कि किसी के भी बचने की कोई उम्मीद ना रहे ऐसा रिपोर्ट में कहा गया।

Related Articles

Back to top button