देश

RBI News : अब नहीं स्वीकार करेगा 2000 के नोट, जाने वजह !

RBI News : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक नोटिस जारी कर लोगो को बताया की, 2000 के नोट एक अप्रैल को नहीं लिए जायेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो आरबीआई एक प्रिल को वार्षिक समापन के कारण नोट नहीं लेंगी। इस 2000 नोट, जनता 2 अप्रैल से पुनः कर सकेंगी।

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अप्रैल को वार्षिक समापन होने के कारण, आरबीआई एक अप्रैल को नोट नहीं स्वीकारेगी। बैंक अपने 19 निगम कार्यालय, जो की आरबीआई स्वीकृतिक है वह पर ऍम जनता एक अप्रैल को 2000 नोट नहीं बदल सकेगी। हलाकि ये सेवा 2 अप्रैल से पुनः सुरु हो जाएगी।

बैंक का कहना है की 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया में अब 98% तक नोट बैंक में जमा हो चुके है। सूत्रों की माने तो 19 अप्रैल 2023 को आरबीआई के नियम के अनुसार 2000 नोटों का इस्तेमाल बंद करने का निर्णय लिया गया। आरबीआई ने ये सब चीज़े अपने क्लीन नोट पालिसी पर किया था।

Related Articles

2 Comments

  1. [url=https://fastpriligy.top/]priligy review members[/url] These events may lead to a high degree of genomic complexity and drive the evolution of tumor response or resistance to therapy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button