देश

Rameshwaram Cafe Blast : विस्फोट के मास्टरमाइंड हुए गिरफ्तार, एनआईए को मिला बड़ा सबूत !

Rameshwaram Cafe Blast : रामेश्वरम कैफ़े में हुए ब्लास्ट के आरोपियों को एनआईए ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए को मिले सबूतों के आधार पर, आरोपियों को गिरफ्तार का लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और अदबुल मथीन अहमद ताहा, कोलकाता में अपना ठिकाना बना कर छिपे हुए थे। एनआईए को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान दोनों अपराधियों को, टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

शाजिब था मुख्य आरोपी

एनआईए की दी जानकारी के अनुसार, दोनों अपराधियों में से मुख्या आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब था। जिसने रामेश्वरम कैफ़े में आईईडी यानि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस रखने का जिम्मेदार था। इसके साथ दूसरा आरोपी अदबुल मथीन अहमद ताहा, विस्फोट को अंजाम देने और योजना बनाने का आरोपी है।

गलत पहचान बना कर रहते थे कोलकाता में

अधिकारियो की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और अदबुल मथीन अहमद ताहा, कोलकाता में अपनी गलत पहचान बता कर रहते थे। रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया जानकारी मिलने पर, एनआईए ने कोलकाता पुलिस की मदद से तफ्तीश चालू कर दी। जिसके बाद से दोनों आरोपी को कोलकता से गिरफ्तार कर लिए गया।

आरोपी है पहले से मोस्टवांटेड

सूत्रों की माने तो, दोनों ही अपराधियों पर पहल से ही 10 -10 लाख का इनाम रखा हुआ था। दोनों अपराधी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड के आईटीपीएल रोड पर स्थित रामेश्वरम कैफ़े में हुए ब्लास्ट के जिम्मेदार है। ब्लास्ट होने के बाद 3 मार्च को एनआईए को ये केस सौप दिया गया था।

Related Articles

Back to top button