देशबड़ी खबर

PM Modi Rajasthan Visit : पीएम मोदी ने राजस्थान को दशहरा से पहले दिया बड़ा तोहफा, दो वंदे भारत समेत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरा से पहले गुरुवार को राजस्थानवासियों को दो वंदे भारत एक्सप्रेस और एक एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। मोदी ने बांसवाड़ा में आयोजित समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीकानेर – दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर – दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी – चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने 108 लाख करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

उद्घाटन वाले दिन जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस मेडता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव में ठहरी। इस ट्रेन में सात एसी चेयर कार और एक एग्जिक्यूटिव चेयर कार थे। यह ट्रेन नियमित सेवा संख्या 26481/26482, शनिवार (27 सितंबर) से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) जोधपुर-दिल्ली कैंट के बीच चलेगी।

यह ट्रेन 27 सितंबर से मेड़तारोड, डेगाला, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम में रुकेगी। बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन वाले दिन श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़ और गुड़गांव में ठहरी।इसमें भी सात एसी चेयर कार और एक एग्जिक्यूटिव चेयर कार कोच थे। नियमित सेवा संख्या 26471/26472, रविवार (28 सितंबर) से सप्ताह में छह दिन (बुधवार को छोड़कर) बीकानेर-दिल्ली कैंट के बीच संचालित होगी।

यह ट्रेन 28 सितंबर से श्री डूंगरगढ़, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में ठहरेगी। उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन उद्घाटन वाले दिन राणाप्रतापनगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट पर ठहरी।

इस ट्रेन में कुल 22 कोच थे, जिनमें दो सेकंड टियर एसी, छछ थर्ड टियर एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी, छज्ञ स्लीपर, चार सामान्य, एक पावरकार और एक गार्ड डिब्बा शामिल थे। यह ट्रेन नियमित सेवा (20989/20990) शनिवार (27 सितंबर) से सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच चलेगी। यह ट्रेन उदयपुर सिटी से बुधवार और शनिवार को रवाना होगी। वहीं चंडीगढ़ से गुरुवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर और दौसा में रूकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button