Road Accident : स्कूल बस पलटने से मचा हड़कंप, 15 घायल, छह बच्चो की मौत !

Kanina School Bus Accident : स्कूल बस के ओवरटेक करने के चक्कर में गंभीर दुर्घटना हो गयी। दुर्घटना में कई बच्चे घायल हो गए है। इस घटना में 6 बच्चो की मौत हो गयी है। सूत्रों की माने तो ये घटना महेंद्रगढ़ के गाँव की बताई ज रही है। घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके घटना स्थान पर पहुंच जाती है। पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। जांच में सामने आया की बस जीएलपी स्कूल की है।
रिपोर्ट्स की माने तो, घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेजा गया है। वही पर घायल बच्चो को डॉक्टरों ने रेवाड़ी रेफेर कर दिया है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, बस वाहन चालक शराब के नशे में बस को चला रहा था। वहाँ के निजी रहने वालो का कहना है की बस को ओवरटेक करने की वजह से, ये दुर्घटना घठित हुई है। पुलिस ने वहां चालक को गिरफ्तार कर, पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।
रिपोर्ट्स की माने तो, हरियाणा मंत्री सीमा त्रिखा ने घटना की जांच का आदेश, पुलिस को दे दिया है। इसके अलवा लगातार फ़ोन पर घटना का ज्याजा लिया जा रहा है। हरियाणा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा की वो खुद अभी थोड़ी ढेर में घटना स्थल पर पहुंच रही है।
प्रधान मंत्री ने जताया, हादसे का दुःख
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2024
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.