Palika Bazar Delhi Viral Video : सोशल मीडिया की इस दुनिया में हर कोई सेलिब्रिटी बनाना चाहता है और सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है। दिल्ली जैसे शहर में, सोशल मीडिया पर कोई न कोई अप्पतिजनक जनक वीडियो वायरल होती रहती है। इसी के साथ एक वीडियो जो की palika bazar delhi viral video के नाम से काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, वो पूरी तरीके से अश्लील वीडियो माना जा रहा है।
क्या है वीडियो में
दिल्ली के पालिका बाजार में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आमतौर पर अगर कोई व्यक्ति या महिला कपडे खरीदता है। तो उसे पहनने के लिए या फिर उसे ट्री करने के लिए, ट्रायल रूम होता है। लेकिन इस वीडियो में एक लड़की खुले आम, दुकान पर कपडे को बदलते हुए दिख रही है। जो की एक अप्पतिजनक वीडियो है। इस वीडियो में लड़की शॉर्ट्स खरीदने के लिए एक दुकान पर जाती है। जहाँ पर दुकानदार, लड़की को शॉर्ट्स देता है, और लड़की बेशर्मो की तरह वही पर , बिना ट्रायल रूम के कपडे बदलने लगती है। इस वीडियो के इंटरनेट पर आने के साथ ही लोगो में आक्रोश का माहौल बन हुआ है।
वीडियो पर क्या बोला लड़की ने
सोशल मीडिया एक्स यानि ट्विटर पर वीडियो, वायरल होने के बाद, लोगो ने इस वीडियो को अप्पतिजनक कहा है। इसके साथ ही लोगो ने, लड़की पर सवाल खड़े करके पूछा की कोई शर्म नहीं है क्या। जब इस बारे में लड़की से पूछा गया तो लड़की ने कहा की “मेरा शरीर है मै चाहे जो करू” ऐसा कहा कर लड़की ने जवाब दिया। रिपोर्ट्स की माने, तो मीडिया पर फेमस होने का एक तरीका हो सकता है।
Viral video में कौन है ये लड़की
इंटरनेट पर वायरल होते ही ये वीडियो काफी तेज़ी से शेयर होने लगा। इसके साथ ही वीडियो में दिखाई गयी, जगह को गोपनीय रक्खा गया है। वीडियो में जो लड़की कपडे बदलते हुए दिकहि दे रही है। उसका नाम भी गोपनीय रक्खा गया है। इस वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है की लड़की कपडे लेने के लिए दुकान के अंदर जाती है और उसकी दोस्त इस का वीडियो बनाती है। वीडियो में इस अश्लील हरकत से दुकानदार को भी कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद, यूजर इसके लिंक को गूगल पर सर्च करने लग गए है। और गूगल इंडिया के ट्रेंड सेक्शन में Viral Link MMS, ट्रेंड होने लग गया है। लोगो ने इस वीडियो पर अपनी प्रक्रिया देते हुए लिखा है “क्या हो रहा है हमारे समाज को, ये किस तरफ जा रहा है” वही दूसरे ने लिखा है की “ये सब दिल्ली जैसे शहर में आम है बस पहले मेट्रो में होता था अब खुले आम हो रहा है” .