
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दशहरा के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, लोगों से भरी हुई ट्रॉली तालाब में गिर गई जिस कारण 9 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रॉली में 20–22 लोग सवार थे। जेसीबी की मदद से मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मृतकों में ज्यादातर बच्चों के शामिल होने की खबर है।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, ये पूरी घटना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थानाक्षेत्र के अरदला कलां गांव की है। यहां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली तालाब में जा गिरी। इस दौरान ट्रॉली में सवार लगभग 20 से 25 लोग तालाब के पानी में डूबने लगे। सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पंधाना थाना पुलिस और ग्रामीण तुरंत तालाब की ओर दौड़े। तालाब में दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने गए ट्रैक्टर ट्रॉली को ड्राइवर ने एक पुलिया पर खड़ा किया था। जहां से ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया में पलट गई और यह हादसा हुआ।
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पंधाना से भाजपा विधायक छाया मोरे भी घटनास्थल के लिए निकलीं। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि मैंने सूचना पाते ही तुरंत कलेक्टर एसपी और हॉस्पिटल अमले को फोन कर बात की। हमारी कोशिश है, कि हम जल्द से जल्द सभी को बचा पाए।
CM मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है। मोहन यादव ने X पर लिखा- “खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है।”
Great topic and excellent execution. Subscribed for updates.
Clear examples and step-by-step actions. Very handy, thanks!