प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं राजधानी के आसमान में हल्के बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्र में गर्जन के साथ बारिश की भी संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, टिहरी एवं पौड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
देहरादून जिले में मिलाजुला मौसम रहने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार 27 और 30 जून को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पहाड़ों पर कहीं हलकी तो कहीं भारी भूस्खलन होने की आशंका है।
पहाड़ों पर हल्की बारिश और भूस्खलन होने से रास्ते प्रभावित हो सकते है। ऐसे में खास तौर पर चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को पूर्ण अनुमान के अनुसार सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। रविवार को देहरादून में बारिश होने से अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून में 5.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है। अचानक बारिश शुरू होने से नालियां जाम हो गयी है। इससे कई इलाकों में बारिश का पानी सड़क पर भर गया है। सर्वे चौक के समीप आईआरडीटी ऑडिटोरियम के मुख्यद्वार पर भी जल भरा हुआ है। परेड ग्राउंड और पटेल नगर बाजार क्षेत्र में भी जगह-जगह सड़कों पर भारी पानी भरने से लोगों के आवा जाई में परेशानी हो रही है।
I always was concerned in this subject and still am, thankyou for putting up.