देश

Bahraich News: कंटेनर से टकराई कार, 22 दिन के मासूम की मौत, पांच घायल

श्रावस्ती से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। 22 दिवसीय बच्चे का इलाज करवाने के लिए बहराइच आ रहे परिवार के लोगों की कार एक कंटेनर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में मासूम की मौत हो गई और कार सवार उसके माता पिता समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों से घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। वहीँ सास और बहू की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया।

मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया

मिली जानकारी के मुताबिक, श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी मनोज सिंह उर्फ नहर सिंह के 22 दिवसीय बेटे की शुक्रवार की रात अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद वह पत्नी, माता व दो और व्यक्तियों के साथ बेटे का इलाज करवाने के लिए मेडिकल कालेज बहराइच के लिए निकले। इस दौरान रस्ते में बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर दोनक्का तिराहे के पास सामने से आ रहे तेज रफ़्तार कंटेनर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था की, उनके 22 दिवसीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार सवार मनोज, उनकी पत्नी, मां और कार सवार लव कुमार सिंह व लल्लू गोस्वामी गम्भीर रूप से घायल हो गए। कोतवाल देहात बृजेंद्र मिश्रा ने बताया की हादसे की जांच की जा रही। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया, जहाँ से सास और बहू को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button