Hyundai Careers India : कार की कंपनी में काम करना आजकल इंडिया में काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है। बहुत ऐसे नौजवान युवक हैं और कुछ एक्सपीरियंस युवक हैं। जो किसी बड़ी कार कंपनी में काम करना चाहते हैं। अगर आप इन्हीं में से कोई एक है, तो यह खबर आपके लिए सबसे बेहतर है। दरअसल इंडिया की हुंडई कंपनी ने कई सारे जॉब पोस्ट निकले हैं। जिस पर आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपके पास एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है। आईए जानते हैं वह कौन सी पोस्ट है और कैसे कर सकते अप्लाई।
Hyundai Car Company ने 10 से भी ज्यादा वैकेंसी निकली हुई है। अगर आप मुंबई सिटी में रहते हैं तो आप इस जॉब को अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए आपको हुंडई के करियर पेज पर जाना होगा। जहां पर आपको बहुत सारे जॉब्स देखने को मिलेंगे जैसे कि Vendor Collaboration, MOU & Personal Tax, Purchase (Procurement) – Part Development – Engine & Transmission इत्यादि करके बहुत सारी वैकेंसी, Hyundai Careers India पेज पर आपको देखने को मिलेगी।
कैसे कर सकते हैं Hyundai Careers India पर जॉब अप्लाई
- हुंडई करियर इंडिया पर जॉब अप्लाई करने के लिए आपको इनके ऑफिशल वेबसाइट career. hyundai.co.in पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर जाने के लिए आप किसी भी मोबाइल टैबलेट पर अपने क्रोम ब्राउज़र से आसानी से सर्च करके पहुंच सकते हैं।
- करियर पेज पर आने के बाद आपके सामने कई सारे वैकेंसी देखने को मिलेगी। आपको बता दे की करियर पेज पर 10 से भी ज्यादा वैकेंसी देखने को मिलेंगे। जो कि महाराष्ट्र के पुणे सिटी के लिए हैं।
- अप्लाई करने से पहले आपको उनके करियर पेज पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
- अकाउंट बनाने के लिए आप इनके लॉगिन पेज पर अपना नाम नंबर और ईमेल डालकर अकाउंट बना सकते हैं।
- अकाउंट बनने के बाद आपको अपने आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
- लोगिन करने के बाद आपके सामने जॉब पोस्ट ओपन होकर आ जाएगी। आपको जिस भी पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए क्लिक करें।
- ध्यान रहे अप्लाई करने से पहले उनके सारे Criteria और Requirement को पढ़ ले।
- अगर आप सारे Criteria और Requirement में एलिजिबल है, तो आप उस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- अप्लाई करने के लिए आपको अप्लाई बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपने नाम नंबर ईमेल एड्रेस रिज्यूम सब सबमिट कर देना है।
- सबमिट करने के बाद आपके ईमेल पर कंफर्मेशन मेल आ जाएगा।
- Resume आपका सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा, इसके बाद हुंडई की टीम आपसे कांटेक्ट करेंगे।