बेहिसाब कैश, करोड़ों की कार…कानपुर में तंबाकू बनाने वाली कंपनी के ठिकानों से क्या-क्या मिला?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 15 घंटे के बाद भी छापेमारी जारी है। यहां बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर आईटी की छापेमारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक, कानपुर समेत पांच राज्यों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 15 से 20 टीम छापेमारी कर रही है। इस छापे को कंपनी के कारोबार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। यह कार्रवाई नयागंज स्थित बस इधर एक्सपोर्ट और बंशीधर तंबाकू के यहां आयकर अधिकारी लगातार कर रहे हैं। बंशीधर टोबेको प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के के मिश्रा के दिल्ली आवास से 50 करोड़ से ज्यादा कीमत की कार्य मिली है। इन कारों में 16 करोड़ की रोलस-रायस फैंटम भी शामिल है। आईटी विभाग इनकी गहनता से तलाशी ले रही है।
क्या-क्या हुआ बरामद?
दरअसल मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है। कि तंबाकू कंपनी के ठिकानों से करीब 4 करोड रुपए की जपती अब तक हो चुकी है। जो गाड़ियां बरामद हुई है। उनमें रोल्स रॉयस फैंटम, मैक्लैरेन, लैंबॉर्गिनी और फरारी जैसी गाड़ियां बताई जा रही है। केवल उत्तर प्रदेश के कानपुर में ही नहीं बल्कि कंपनी से जुड़े लोगों के दूसरे राज्यों के ठिकानों की भी जांच हो रही है। इनमें गुजरात आंध्र प्रदेश और दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कंपनी तफ्तीश कर रही है।
Can you tell uus more about this? I’d care to find out more details. https://yv6bg.mssg.me/
Can you tell us more about this? I’d care to find ouut more details. https://yv6bg.mssg.me/