देश

Prayagraj News: ड्यूटी पर तैनात दरोगा गश खाकर हुए बेहोश, चिकित्सको ने मृत घोषित किया

Prayagraj Latest News : कचहरी में ड्यूटी पर आए दरोगा रणकेंद्र सिंह की मौत हो गई है। वह धूमर गंज थाने में तैनात थे। बुधवार को ड्यूटी पर कचहरी आते वक्त अचानक गश खाकर बेहोश हो गए।आनन फानन में उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार मूल रूप से झांसी के उल्दन खान थाना क्षेत्र के उलझन गांव में रहने वाले रणकेंद्र सिंह 1987 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। कुछ समय पहले उनका प्रमोशन उप निरीक्षक पद पर हो गया था। वह 19 जनवरी 2023 में धूमर गंज थाने में तैनात थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी न्यायालय सुरक्षा में चल रही थी। बुधवार को थाने से कचहरी में ड्यूटी पर पहुंचे दरोगा सुबह 9:00 बजे अचानक गश खाकर गिर गए। आनन फानन में उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह झूसी के परिवार के साथ रहते थे। घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंच गए। हीट स्ट्रोक से उनकी मौत होने की आशंका बताई जा रही है। फिलहाल मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही पता चलेगा।

आपको बता दे कि इन दिनों गर्मी अपने चरम सीमा पर है। तपती इस गर्मी में तापमान तकरीबन 50 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा हो गया है। जिसकी वजह से आए दिन हीट स्ट्रोक की वजह से मौतें एवं गश खाकर गिरने की शिकायतें बढ़ती जा रही है। आपको बता दे कि दिल्ली में इस समय तापमान 50 डिग्री से भी ज्यादा हो गया है। जिसकी वजह से वहां की सरकार ने पानी को लेकर एक कड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली में अगर आप रहते हैं तो आप पानी की एक बूद की बर्बादी नहीं कर सकते। बर्बादी करने पर आपके ₹2000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button