देश

Indian Railways: जल्द खत्म होगा वेटिंग का झंझट! रेलवे का मास्टरप्लान, सबको मिलेगी ट्रेनों में कंफर्म सीट..

Indian Railways में रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं। यात्रियों को सफर करते समय किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इस चीज का ध्यान भारतीय रेलवे हमेशा रखता है। यह नेटवर्क हर प्रान्त इलाकों को बड़े-बड़े महानगरों से जोड़ने का काम करता है। आज के समय में भारतीय रेल देश भर में हजारों ट्रेनों का संचालन कर रहा है। हालांकि इन ट्रेनों की संख्या, ट्रेन में सफर करने यात्रियों की संख्या को देखते हुए काफी कम है। ट्रेनों में कई महीने पहले ही वेटिंग लिस्ट चली जाती है। वही तत्काल ट्रेन टिकट को बुक करना भी बड़ा आसान काम नहीं है। यात्रियों की इतनी ज्यादा तादाद होती है कि तत्काल विंडो खुलते ही सभी सीट बुक हो जाते है। इसी समस्या को देखते हुए रेलवे एक खास तरीके के प्रोजेक्ट काम कर रहा है। अगर यह प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो हर एक यात्री को उसका कंफर्म टिकट उसे मिलेगा।

भारतीय रेलवे की कायाकल्प करने के लिए सरकार कई स्तरों पर काम कर रही है। वर्तमान समय में भारतीय रेलवे में डिमांड और सप्लाई का गैप काफी अधिक है। इस कारण यात्रियों को ट्रेन में सफर करने के लिए कंफर्म सीट नहीं मिल पाती है। रेलवे मंत्री अश्विणी वैष्णव के मुताबिक देश में रोजाना पटरी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पिछले 5 साल में 35000 किलोमीटर की पटरी बिछाई जा चुकी है।

इसके अलावा रेल मंत्रियों ने बताया कि रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए सरकार इस क्षेत्र में भारी निवेश कर रही है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि अगले 5 साल में सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगा।

Related Articles

Back to top button