देश

पारिवारिक कलह के चलते पति बना हैवान, पत्नी को उतारा मौत के घाट

योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला लखनऊ के गोमतीनगर से सामने आया है जंहा उजरियाव इलाके में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गोमतीनगर थाना क्षेत्र के उजरियाव में शुक्रवार को पति फरहान ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी नसरीन की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि फरहान और नसरीन के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। शुक्रवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर काफी बहस हुई। जिसके बाद गुस्से में आग बबूला पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति फरहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button