देश

T20 World Cup 2024: गूगल ने बदला अपना डूडल, सिरसा के सज्जन कुमार ने बनाई 10mm की ट्रॉफी, जाने क्रेज

T20 World Cup 2024 शुरू होने वाला है। इसी चीज का माहौल बनाते हुए गूगल ने अपना डूडल भी चेंज कर लिया है। डूडल में आपको ICC World Cup T20 Match का एक झलक देखने को मिल रही है। नीले कलर के बने डूडल में आपको मध्य में स्टंप और अगल-बगल में क्रिकेट और बोलिंग करते हुए खिलाड़ी नजर आएंगे।

आपको बता दे इसी चीज का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि सिरसा के जलेश्वर सज्जन t20 विश्व कप ट्रॉफी से मिलती-जुलती प्रति बनाई है। इसे बनाने में उन्हें मात्र 32 मिनट का समय लगा। इसकी लंबाई 10 मिलीमीटर है इसे 190 मिलीग्राम चांदी और 40 मिलीग्राम सोने का प्रयोग किया गया है। आपको बता दें या विश्व का सबसे छोटा t20 विश्व कप की ट्रॉफी बताई जा रही है।

सज्जन को वर्ष 1987 में ऐसी कला कृतियां बनाने का शौक जगह। उन्होंने मोम से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की कलाकृति बनाई। उसे अभय सिंह चौटाला को भेट किया था। सज्जन फीफा विश्व कप ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, विश्व क्रिकेट, का ऑफिशियल खेल समेत अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप की छोटी ट्राफियां बनाकर उन्हें अपनी दुकान में सजाते हैं।

सज्जन कुमार से जब मीडिया ने वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि “मैं वर्ष 1987 में पहली बार विश्व कप क्रिकेट मैच में ट्रॉफी को देखकर इसे बनाने की सूची मैं क्रिकेट खेलना शुरू किया था मेरे उधर से लोगों को खेलों के प्रति जागरूकता करना इसलिए मैंने जो भी कल कितनी बनाई उसे निशुल्क देता हूं इसका कोई मूल्य नहीं लेता।”

Related Articles

Back to top button