राजस्थान में आने वाले दो दिन काफी मुश्किल भरे रहने वाले हैं. राज्य पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. जिसके मुताबिक राज्य में पेट्रोल पंप अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे. ये हड़ताल रविवार 10 मार्च सुबह 6 बजे से शुरू कर दी गई है. अगले 48 घंटे की हड़ताल से लोग डीजल-पेट्रोल की खरीद और बिक्री नहीं कर सकेंगे. पेट्रोल पंप संचालकों की ये हड़ताल वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) की दरों में कमी की मांग को लेकर की जा रही है. 10 मार्च सुबह 6 बजे से शुरू हो रही ये हड़ताल 12 मार्च सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान राज्य के 6827 पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की गई है. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैट कम करने की गारंटी दी थी लेकिन पीएम की गारंटी के बावजूद राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं किया है. न ही ऑयल कंपनियों ने डीलर कमीशन में बढ़ोतरी की.
8 मार्च को हुई थी बैठक
इस मुद्दे को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बीते 8 मार्च को एक बैठक हुई थी. जिसमें सभी जिलों के अध्यक्ष, सचिव और आरपीडीए कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने, ऑयल कंपनियों द्वारा पिछले 7 सालों से डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं करने के साथ ही ल्यूब ऑयल और प्रीमियम प्रॉडक्ट की जबरन आपूर्ति करने को लेकर चर्चा की गई.
‘नो परचेज नो सेल’ हड़ताल की घोषणा
पेट्रोल पंप एसोसिएशन की हड़ताल के तहत राज्य में पेट्रोलियम डीलर न तो कोई ईंधन खरीदेंगे और न ही बेचेंगे. एसोसिएशन का ये भी कहना है कि सोमवार 11 मार्च को जयपुर में प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस दौरान स्टैच्यू सर्कल से सचिवालय तक सभी डीलर्स मौन रैली निकालेंगे. राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संदीप बगेरिया ने का कहना है कि अगले 48 घंटों के लिए “नो परचेज नो सेल” हड़ताल की घोषणा की गई है.
पड़ोसी राज्यों में सस्ता है डीजल-पेट्रोल
एसोसिएशन के एक अधिकारी का कहना है कि चुनाव के दौरान बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाया था लेकिन अभी तक इस पर कोई बातचीत नहीं हुई जबकि दिसबंर में सरकार बन गई थी. अधिकारी ने ये भी कहा कि राजस्थान के पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में डीजल-पेट्रोल सस्ता है लेकिन राजस्थान में मंहगा है.
पेट्रोल के लिए भटक रहे लोग
इधर पेट्रोल पंप एसोसिएशन की हड़ताल से लोगों को परेशानी होना शुरू हो गई है. लोग पेट्रोल के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि हड़ताल से उनके कामकाज पर असर पड़ रहा है वो अपने काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. लोगों ने मांग की कि जल्द जल्द पेट्रोल पंप को खोला जाए.
Great goods from you, man. I’ve bear in mind your stuff previous to and you are just extremely wonderful. I actually like what you have obtained here, really like what you’re stating and the way in which during which you are saying it. You’re making it enjoyable and you still care for to stay it sensible. I can’t wait to read much more from you. This is really a wonderful site.