Delhi News : दिल्ली के नरेला में स्थित गोदाम में भयानक आग लग गयी। रिपोर्ट की माने तो ये आयल का गोदाम था। गोदाम में आग लगने की वजह से अगल बगल में मौजूद गोदाम और वेयरहाउस इस आग की चपेट में आ गयी। लपटे और आग इतनी भयानक थी, की काला धुआँ कई किलोमीटर तक आसमान में छाया रहा। फायर कण्ट्रोल इंचार्ज कण्ट्रोल रूम में सुबह 6 बजे आग की सुचना मिली। जिसके बाद से कुल 30 दमकल गाड़िया मौके पर पहुंची, एक-एक करके।
#WATCH | Fire fighting operation underway after a fire broke out at a factory in Alipur. 34 fire tenders at the spot
(Video – Fire department) https://t.co/H1N12NfBZK pic.twitter.com/9MSYtnou2j
— ANI (@ANI) March 25, 2024
जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मियों में आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक रूप ले चुकी थी, की आग पर काबू पाना आसान नहीं था। इसके साथ कुल 125 दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हो कर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे थे। सूत्रों की माने तो जिस जगह पर आग लगी थी उस जगह पर कई बड़े बड़े वेयरहाउस और गोदाम मौजूद थे। दमकल कर्मियों का कहना है की आयल के गोदाम के नजदीक मौजूद इलेक्ट्रिक गोदाम में भी आग लग गयी थी इसके साथ ही मौजूद ग्रोसरी के वेयरहाउस आग लागने से भयनाक रूप ले लिया।
रिपोर्ट्स की माने तो आग के दौरान कोई भी व्यक्ति गोदाम में नहीं मौजूद था। इस वजह से किसी के घायल होने का कोई अंदेशा है। होली के इस त्यौहार पर करोडो का सामान जल कर खाक हो गया। फ़िलहाल आग पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश की जा रही है।