देश

Russia Terror Attack : मास्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुआ टेरर अटैक, विस्फोटक और गोलीबारी से मची भागदौड़ी !

Russia Terror Attack : रूस के शहर मास्को में ढेर रात क्रोकस सिटी हॉल में हो रहे कॉन्सर्ट में आतंकियों ने घुस कर, अंधाधुंध गोलिया बरसाना शुरू कर दिया। गोलियों की आवाज़ सुन कर कॉन्सर्ट में मौजूद लोगो में अफरातफरी मच गयी। आतंकियों ने विस्फोटक पदार्थ से हमला कर कॉन्सर्ट हॉल आग लगा दी। जिस वजह से हॉल में मौजूद एक हिस्सा धमाके की वजह से ढह गया। आतंकियों की गोली बारी से वहाँ के लोग डरे सहमे हुए है। रिपोर्ट की माने तो कॉन्सर्ट शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही आतंकियों ने गोलिया बरसाना शुरू कर दिया था।

सुरक्षा बालो के वर्दी में आये थे आतंकी

मौके पर मौजूद एक साछात्कार ने बताया की ‘आंतकी सुरक्षा बालो की वर्दी में आये थे’, घुसते ही उन्होने ने गोलिया बरसाना शुरू कर दिया था। आतंकियों ने विस्फोटक पदर्थ से धमाका कर दिया। जिस वजह से हॉल में आग लग गयी। इस धमाके की वजह से हॉल में मौजूद एक हिस्सा पूरी तरीके से ढह गया।

यह है पूरा मामला

रूस की राजधानी मास्को में ढेर क्रोकस सिटी हॉल के कॉन्सर्ट हॉल में चल रही कंसर्न के दौरान, आंतकियो ने हॉल में घुस कर लगातार गोलिया बरसाना शुरू कर दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। हमला होने के कुछ घंटो के बाद आतंकी संगठन ने पोस्ट साझा कर ये कहा की इस आंतकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने की है। इस आंतकी हमले में 60 से ज्यादा लोगो की जान चली गयी है, और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। आंतकी हमले के बाद, एक काले रंग का धुआँ उठाते दिखा कॉन्सर्ट हॉल से, जिसके बाद विशेष पुलिस बल ने इस मोर्चे को सम्हाला।

मंत्रालय ने बताया आतंकी हमला

मास्को में हुए आतंकी हमले में कई लोगो ने अपनी जान गवा दी, और कई लोग घायल हो हो गए। रूस विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा की हम इस हमें की कड़ी से कड़ी निंदा करते है। अभी फ़िलहाल हर कार्यक्रम को रद्द कर दिया है, और साथ ही हर जगह की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। एयरपोर्ट से ले कर हर परिवहन जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। अमेरीका के प्रेसीडेंट जो बाइडन ने इस आतंकी हमले की निंदा की।

Related Articles

Back to top button