Lucknow News : समिट बिल्डिंग से पार्टी कर लौट रही लड़कियों पर हमला, वीडियो हुआ वायरल

गोमतीनगर में स्थित समिट बिल्डिंग आए दिन अपने विवादों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अब एक बार फिर लखनऊ में बीच सड़क हुए एक विवाद के तार उससे जुड़ रहे हैं। दरअसल, रायबरेली की रहने वाली नेहा सहेली अनुष्का के साथ समिट बिल्डिंग में पार्टी करने गई थी। देर रात पार्टी कर घर लौट रही नेहा व अनुष्का लोहिया चौराहे के पास ठेले पर चाय पीने के लिए रुकी। तभी वहां दो और लड़कियां भी पहुँच गई और उन दोनों से गालीगलौज करने लगीं।
इतना ही नहीं युवतियों के साथी भी इस बहस में कूद गए और देखते ही देखते सब मारपीट पर उतर आए। जब नेहा व अनुष्का ने मारपीट और गालीगलौज का विरोध किया तो दूसरी युवतियों के छह साथियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट से जमकर मरना शुरू कर दिया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गोमतीनगर इंस्पेक्टर दीपक पांडेय से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि, लड़कियों के बीच समिट बिल्डिंग में पार्टी को लेकर कुछ कहा सुनी हुई थी। जिसके बाद शराब के नशे में बात मारपीट तक पहुँच गई।
Ищите в гугле
Post writing is alzo a excitement, if you know after that you can write or else
itt is complicated tto write. https://yv6bg.mssg.me/
Post writing is also a excitement, if you know after that you
can writee or else it is complicated to write. https://yv6bg.mssg.me/