
नई दिल्ली। टेक दिग्गज एपल ने आज, 19 सितंबर 2025 से भारत में अपनी आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। हर साल की तरह इस बार भी नए आईफोन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक एपल स्टोर के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, जहां प्रशंसक नए आईफोन को देखने और खरीदने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली और मुंबई में दिखा आईफोन का जोश
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित एपल स्टोर के बाहर सैकड़ों लोग कतार में खड़े नजर आए। कुछ खरीदारों ने बताया कि वे सुबह तड़के से इंतजार कर रहे थे, जबकि कई ने पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग कर रखी थी। बीकेसी स्टोर पर कतार में खड़े एक ग्राहक रमेश ने कहा, “मैं हर साल अहमदाबाद से नए आईफोन के लिए आता हूं। आज सुबह 4 बजे से लाइन में हूं।” एक अन्य ग्राहक ने बताया, “ऑनलाइन रिव्यू में आईफोन 17 की खूब तारीफ हो रही है। मुझे उम्मीद है कि मुझे फोन मिल जाएगा।”
दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल स्थित एपल स्टोर पर भी भीड़ का आलम रहा। कई लोग रात 12 बजे से ही कतार में खड़े थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टोर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया।
आईफोन 17 सीरीज की खासियतें
9 सितंबर को लॉन्च हुई आईफोन 17 सीरीज में चार मॉडल शामिल हैं: आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन 17 Air। इनमें से प्रो और प्रो मैक्स मॉडल सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। दोनों फोन A19 प्रो चिप पर आधारित हैं, जो 3nm तकनीक से निर्मित है। इसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन मौजूद है। प्रो मॉडल में 6.3 इंच और प्रो मैक्स में 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है।
आईफोन 17 प्रो मैक्स को अब तक का सबसे दमदार बैटरी बैकअप वाला आईफोन माना जा रहा है। दोनों प्रो मॉडल 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जो 20 मिनट में 50% चार्जिंग प्रदान करते हैं। कैमरा सेटअप में तीन 48MP सेंसर दिए गए हैं, जबकि प्रो मैक्स में 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल जूम की सुविधा है। फ्रंट कैमरा 18MP का है, जो डुअल रिकॉर्डिंग और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है।
स्टैंडर्ड आईफोन 17 में A19 चिप और 6.3 इंच का डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल 48MP रियर कैमरा और 18MP फ्रंट कैमरा है। यह फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है और इसकी स्टोरेज 256GB से शुरू होती है।
आईफोन 17 Air को अब तक का सबसे पतला आईफोन बताया जा रहा है, जिसकी मोटाई केवल 5.6mm है। इसमें 6.5 इंच का 120Hz डिस्प्ले, A19 प्रो चिप और नया C1X मोडेम है। फोन में 48MP रियर और 18MP फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देती है और 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।
आईफोन 17 सीरीज की कीमत
– आईफोन 17 स्टैंडर्ड: 82,900 रुपये से शुरू
– आईफोन 17 प्रो: 1,34,900 रुपये से शुरू
– आईफोन 17 प्रो मैक्स: 1,49,900 रुपये से शुरू
– आईफोन 17 Air: 1,19,900 रुपये से शुरू
नए फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ आईफोन 17 सीरीज ने भारतीय बाजार में धूम मचा दी है, और प्रशंसकों का उत्साह इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा रहा है।




