Air India Express Latest News In Hindi : बीते कुछ दिनों से एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर यात्रियों को अच्छा खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है की ‘फ्लाइट कभी डिले हो जा रही है, कभी पूरी तरीके से कैंसिल की जा रही है’, ऐसा करने की वजह से यात्रियों को काफी ज्यादा तकलीफ हो रही है। वही खबर निकल कर आ रही है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में आग लगने की वजह से चर्चा में है। दअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसे देर रात बेंगलुरु उतरा गया।
रिपोर्ट के अनुसार यह कहा गया है विमान बेंगलुरु से कोच्चि जा रहा था। इंजन में आग लगने के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर आपातकालीन लेंडिंग कराई गई। केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझाई गयी। सभी यात्रियों को सही सलामत फ्लाइट से बाहर निकाल लिया गया है। एरिया एक्सप्रेस ने बताया कि मौजूदा समय पर फ्लाइट में 179 यात्री और 6 चालक सदस्यों मौजूद थे। जिनको सही सलामत और सुरक्षित बाहर निकल गया निकाल लिया गया है। किसी के कोई घायल होने की सूचना नहीं मिली।
खबरों के मुताबिक कहा गया कि एयर इंडिया ने बयान में यह कहा, ‘उड़ान IX 1132, रात 11:12 पर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी थी। हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही जब जहाज पर चालक दल ने दाहिने इंजन में आग देखी, तो इसके बाद तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी गयी। ‘ कहा गया की लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझा दी गई थी। बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान भरने के दाहिने इंजन में आग की संदिग्ध लपटों की वजह से बेंगलुरु कोच्चि उड़ान को वापस लाया गया और एहतियातन लेंडिंग कराई गई। किसी को कोई चोट नहीं आई है विमान में 179 यात्रियों और छह चालक दलों को सही सलामत जहाज से बाहर निकाल लिया गया है।
इस घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक प्रवक्ता ने कहा क्या असुविधा के लिए हमें खेद है। और हमें अपने मेहमानों को जल्द से जल्द अपने स्थान तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। आग लगने के कारण का पता लगने के लिए जांच की जा रही है।




