अन्य खबरें

Whatsapp में आया गज़ब का अपडेट, एक मिनट का स्टेटस वीडियो कर सकेंगे अपलोड !

Whatsapp Update News : व्हाट्सप्प समय समय पर अपने यूजर के लिए अच्छे अच्छे अपडेट ले कर आता रहता है। बीते कुछ महीनो से स्टेटस वीडियो अपडेट को लेकर, लोगो की काफी फीडबैक आ रहे थे। यूजर अपने फीडबैक में स्टेटस वीडियो की अवधि को लेकर बहुत चिंतित थे, क्योकि कोई भी यूजर अपने स्टेटस में वीडियो के रूप में केवल 30 सेकंड की वीडियो ही अपलोड कर सकता था। इस वजह से जिस यूजर का कंटेंट 30 सेकंड से ज्यादा होता था, उनके अपने कंटेंट को लेकर बहुत ज्यादा सोच कर ,उसे 30 सेकंड का करना पड़ता था।

WhatsApp Rolls Out Amazing Update: Users Can Now Upload One-Minute Status Videos
WhatsApp Rolls Out Amazing Update: Users Can Now Upload One-Minute Status Videos

WABetainfo के रिपोर्ट्स के मुताबिक अब व्हाट्सप्प ने अपने यूजर के लिए एक मिनट की वीडियो अपलोड कर सकते है। अभी ये फीचर्स केवल कुछ ही बीटा यूजर के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इस अपडेट के बाद यूजर की, जो 30 सेकंड की स्टेटस वीडियो की समस्या थी, वो अब सोल्व हो गयी है। अभी फ़िलहाल ये अपडेट सिर्फ कुछ ही के पास क्योकि ये अभी बीटा फेज में है। रिपोर्ट्स की माने तो ये ये अपडेट अगले हफ्ते से यूजर के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

WhatsApp Rolls Out Amazing Update: Users Can Now Upload One-Minute Status Videos
WhatsApp Rolls Out Amazing Update: Users Can Now Upload One-Minute Status Videos

इस अपडेट में क्या है खास ?

इस अपडेट के बाद यूजर को अपने कंटेंट में कोई बदलाव करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, जिससे उन्हें अपने कंटेंट की अवधि 30 सेकंड की करनी पड़ेगी। व्हाट्सप्प अपने आप आपको दिन प्रतिदिन अपडेट करता रहता है। जिससे यूजर को कोई भी असुविधा न हो। अभी हालही में व्हाट्सप्प ऍप में बार बार बंद हो जाने की शिकायत होने की वजह से यूजर को काफी दिक्कत आ रही थी। इस एरर को व्हाट्सप्प ने अपने नए अपडेट में फिक्स कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button