अन्य खबरें

Sidhu Moose Wala News : माँ ने दिया बेटे को जन्म, फैंस ने कहाँ आ गया हमारा सिधु मूसे वाला वापस !

पंजाब के मशहूर गायक Sidhu Moose Wala की माँ ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर साझा करते हुए बताया। तस्वीर में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने नन्हे बेटे के साथ तस्वीर के साथ लिखते हुए कहा “शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है।भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।”

आपको बता दे की पंजाबी सिंगर सिधु मूसेवाला की 22 मई 2022 को गोलियों से हत्या कर दी गयी थी। माँ चरण कौर के बेटे को जन्म देने से, मूसेवाला के घर में फिर से खुसियो की लहर दौर आयी है। बेटे को जन्म देने के लिए आईवीफ़ का तरीका अपनाया गया है।

Related Articles

Back to top button